सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी छात्रा हत्याकांड वाली घटना पर शॉर्ट फिल्म बनाने वाले डॉयरेक्टर और एक्टर को सिलीगुड़ी साइबर क्राइम टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो ब्लॉगर के नाम पलाश साहा और हृदय बर्मन है। बताते चलें कि सिलीगुड़ी के दो युवकों ने मिलकर माटीगाड़ा छात्रा हत्याकांड वाली घटना पर शॉर्ट फिल्म तैयार किया था। इसके बाद गत 25 तारीख को पलाश और हृदय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छात्रा हत्याकांड की पूरी कहानी पर तैयार शॉर्ट फिल्म को पोस्ट कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही एक बार फिर से इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई।
मृतक छात्रा के परिवार वालों की तरफ से इस शॉर्ट फिल्म का विरोध किया गया। जिसके बाद बीते कल सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की साइबर क्राइम थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद साइबर क्राइम की टीम ने मामले की जांच करते हुए बीती रात को पलाश और हृदय को आईटी और पोक्सो एक्ट (23) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों युवकों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।