
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: बैंक के अस्थाई कर्मचारियों ने काम करने के बावजूद समय पर वेतन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए बैंक का शटर बंद कर बैंक के सामने प्रदर्शन किया। गुरुवार को सिलीगुड़ी सेवक रोड स्थित एक बैंक के अस्थाई कर्मचारियों ने बैंक के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और बैंक का शटर बंद कर बैंक के सामने प्रदर्शन किया।
बता दे प्रदर्शनकारी एआईयूटीयूसी के झंडे के साथ विरोध में शामिल हुए। घटना की सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बैंक अधिकारियों व पुलिस के बीच लंबी चर्चा के बाद प्रदर्शन को हटा दिया गया।