• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

15- सीतामढ़ी सह शिवहर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र को लेकर दी विस्तृत जानकारी।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, सीतामढ़ी।

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर 15- सीतामढ़ी सह शिवहर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र को लेकर दी विस्तृत जानकारी।

  • 9 मार्च 2022 से नाम निर्देशन का शुरू होगा कार्य
  • 4 अप्रैल 2022 को सुबह 08 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक होगा मतदान
  • सीतामढ़ी में 17 एवम शिवहर में 5 कुल 22 होंगे मतदान केंद्र।
  • कुल 5185 मतदाता निर्वाचन में लेंगे भाग।
  • 07 अप्रैल, 2022 को होगी मतगणना। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवम भयरहित होगा निर्वाचन।
  • 17 कोषांगों का हुआ गठन।

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में प्रेस वार्ता कर 15-सीतामढ़ी सह शिवहर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र को लेकर विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु प्रेस नोट जारी कर दी गई है। 15- सीतामढी सह – शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का मतदान दिनांक 04.04.2022 ( सोमवार ) एवं मतगणना दिनांक 07.04.2022 ( बृहस्पतिवार ) को निर्धारित की गई है । उन्होंने कहा कि अधिसूचना निर्गत (नामांकन प्रारंभ) की तिथि :09-03-2022, नामांकन की अंतिम तिथि : 16-03-2022, नामांकन संवीक्षा की तिथि 17-03-2022 , सामान्य जाति के लिए नामांकन शुल्क दस हजार रुपये है, वही अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए पाँच हजार रुपये है। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 21-03-2022, मतदान की तिथि : 04-04-2022(सोमवार) मतदान का समय – 8:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराहन। मतगणना की तिथि : 07.04.2022 ( बृहस्पतिवार ) ,11 अप्रैल 2022 के पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कर लिया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रेस नोट जारी होने के साथ ही संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में आर्दश आचार संहिता प्रभावी हो गया है। सीतामढ़ी में 17 एवम शिवहर में 5 कुल 22 मतदान केंद्र होंगे। कुल मतदाता की संख्या 5185 है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवम भयरहित चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन को लेकर कुल 17 कोषांगों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *