Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज डीएम ने अवैध पशु तस्करी पर अंकुश लगाने का अधिकारियों को दिए निर्देश।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीएसएफ, एसएसबी के पदाधिकारीगण, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवम सीमावर्ती थानों के एसएचओ के साथ अवैध पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान निदेश दिया गया कि छापेमारी टीम तत्काल प्राप्त सूचना के आधार पर हमेशा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। साथ ही सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी सूचना संकलन की दिशा में प्रयास करने का निर्देश दिया गया।

विदित हो की दिनांक 15.06.2022 को देर रात सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज एवं अचंल अधिकारी, किशनगंज के साथ जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में पशुओं से लदे दो बड़े वाहनों को सघन छापेमारी के दौरान रामपुर चेकपोस्ट पर जप्त किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *