सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को नगर स्थिति प्रखंड कार्यालय परिसर से पीएचसी ठाकुरगंज के स्वास्थ्य कर्मियों ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमेंं आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। रैली को बीडीओ सुमित कुमार एवं सीओ ओम प्रकाश भगत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व बीसीएम कौशल कुमार व यूनिसेफ के एजाज अनवर अंसारी कर रहे थे।
स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को संदेश दिया कि पोलियो से मुक्ति के लिए आप 0 से पांच वर्ष उम्र के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाएं। बीसीएम कौशल कुमार ने बताया कि 19 जून से 23 जून पांच दिन तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा। प्रखंड में लगभग 54 हजार बच्चों को पोलियों खुराक देने के लिए 42 सुपरवाइजर, 126 हाउस टू हाउस टीम, 11 ट्रांजिट पॉइंट, 11 मोबाइल टीम एवं 11 डिपो बनाए गए है। अभियान के तहत प्रखंड के पहुंच विहीन दूरस्थ क्षेत्रों, झुग्गी-झोपड़ी, मलीनबस्ती, ईंट-भट्ठा, अस्थाई बसाहटों आदि क्षेत्रों के बच्चों को दवा पिलाने की भी विभाग द्वारा पूरी कार्ययोजना तैयारी की गई हैं। इसके अलावे बच्चों को बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन, मेला और हाट-बाजारों आदि स्थानों पर ट्रांजिट दलों के माध्यम से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु टीमकर्मियों की तैनाती की गई है। पोलियो चिन्हित हर बूथ पर और उसके बाद डोर-टू-डोर नौनिहालों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। टीमें कार्ययोजना के अनुसार प्रत्येक दिन घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार के छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएगी।
बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि इस दौरान कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य के एक-एक घर तक पहुंचने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा 19 से 23 जून यानी पल्स पोलियो राउंड के दौरान प्रखंड में 31 जुलाई तक हर घर दस्तक 2.0 अभियान के तहत घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लाभार्थियों का सर्वे कर पहचान की जाएगी। साथ ही उनका नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण भी कराया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए हर स्तर पर टीम गठित की गई है।