• Sun. Dec 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में अंतिम चरण में है होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया, चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला वेबसाइट पर होंगे अपलोड।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

बिहार में होमगार्ड की बहाली गृहरक्षकों के चयन के संबंध में जिला चयन समिति की बैठक मंगलवार को होगी। जिसमें गृह रक्षकों के चयन के संबंध में आवश्यक निर्णय लेते हुए चयन सूची को जिला वेबसाइट पर मंगलवार रात तक अपलोड किया जाएगा।

27 जून सोमवार को भागलपुर पुलिस जिला एवं 28 जून मंगलवार को नवगछिया पुलिस जिला के अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक योग्यता संबधी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, अभ्यर्थी का पहचान पत्र आदि की मूल प्रति के साथ स्वअभिप्रमाणित प्रति की भी जांच जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बरारी में की जाएगी। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बरारी में प्रखंडवार कागजात जमा करने के लिए प्रखंडवार अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जिसपर वरीय दंडाधिकारी सहित आवश्यकतानुसार कर्मी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे।

सर्वप्रथम चयनित अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक मिलान शारीरिक परीक्षा के दौरान लिए गए बायोमैट्रिक डाटा से मिलान किया जाएगा। उसके बाद ही प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपर समाहर्ता बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बरारी में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के छह आपरेटरों से स्पष्टीकरण

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के छह आपरेटरों स्पष्टीकरण पूछा गया है। सिंगल विंडो आपरेटर लालबाबू कुमार, दिनेश कुमार, गौतम कुमार, महेश कुमार, प्रकाश दीप, रमेश कुमार, सुबोध कुमार रमाणी से डीआरसीसी प्रबंधक ने स्पष्टीकरण पूछा है। पूछे गए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि जिलाधिकारी 15 जून को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि आदेश के बावजूद 150 काल प्रतिदिन किए जाने के विरुद्ध किसी भी सिंगल विंडो आपरेटर द्वारा निर्धारित संख्या में काल नहीं किए जाने पर खेद व्यक्त किया गया। 21 मई से 15 जून तक के काल विवरणी को संलग्न कर कहा गया है कि प्रतिदिन औसतन 41 से 83 काल किए जा रहे हैं, जो खेदजनक है। यह जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना है। आपके द्वारा छात्र-छात्राओं को योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने में अभिरूचि नहीं ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed