• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

केवाईपी में पंजीयन किए जाने के बाद ही मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को मिलेगा सर्टिफिकेट।

सारस न्यूज, किशनगंज।

कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) में पंजीयन के आधार पर ही मैट्रिक व इंटर पास छात्र-छात्राओं को संबंधित स्कूल-कॉलेज से सर्टिफिकेट और अंक पत्र मिलेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्तमान में मैट्रिक का अंक पत्र व प्रमाण पत्र भेज दिया है। केवाईपी निबंधन की रसीद दिखने पर ही छात्रों को प्रमाण दिया जाएगा।

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज सुभाष कुमार गुप्ता के निर्देश का हवाला देते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया के प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार पासवान ने विद्यालय के छात्र – छात्राओं को बताया कि इंटर एवं मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 15 वर्ष या 15 वर्ष से अधिक है, को अनिवार्य रूप से कुशल युवा कार्यक्रम योजना से पंजीयन किए जाने के पावती रसीद प्राप्त कर ही अंक पत्र या प्रमाण पत्रादि दिए जाएंगे। वैसे छात्र-छात्रायें जो केवाईपी में पंजीयन नहीं कराए हैं, वे जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, किशनगंज में निःशुल्क पंजीकरण एवं सत्यापन करा सकते हैं।

वहीं इस संबंध में केवाईपी के प्रखंड समन्वयक मोनू सिंह ने बताया कि बिहार सरकार अति महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में से एक आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम योजना का कार्यान्वयन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) द्वारा किया जा रहा है। बिहार कुशल युवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी। इस योजना के माध्यम से निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे जिससे कि उनके कौशल का विकास होगा एवं प्रदेश में बेरोजगारी की दर में गिरावट आएगी। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। प्रदेश के युवा इस योजना के माध्यम से जीवन कौशल, संचार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया के छात्र छात्राएं मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *