Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में हो रहे नदी कटाव की समस्या से जल संसाधन मंत्री को कराया अवगत।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने बिहार सरकार के जलसंसाधन मंत्री संजय झा से उनके पटना स्थित आवास पर मिलकर किशनगंज में हो रहे नदी कटाव की समस्या से अवगत करवाते हुए मांगपत्र सौंपा है। मांग पत्र में विशेषकर बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत के सतमेढ़ी, युनूस टोला, बोचागाड़ी, डोरियाटोली, धीमटोला, महेशबथना पंचायत के केकाहाट बस्ती, खाड़ीटोला महेशबथना, एवं निशंद्रा पंचायत के खाड़ीटोला मूसलडांगा, निशंद्रा, दुर्गापुर बांगामा पंचायत के मूसलडांगा, सखुआबाड़ी, लवटोली, प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर, देवरी इत्यादि एवं दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी केग्वालटोली इत्यादि दर्जनों स्थलों में कनकई, रतवा नदी से कटाव जारी है, जिसमें फ्लड फाइटिंग (बाढ़ संघर्षात्मक) कार्य की मांग की गई है। जिसपर मंत्री ने आश्वस्त किया कि सबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया जाएगा।

वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने अपने दूसरे ज्ञापन में संवेदक अशोक कुमार पर कार्रवाई की मांग की है, इसपर मंत्री ने कहा कि संवेदक द्वारा कटाव निरोधक कार्य लेकर कार्य नहीं करना गंभीर विषय है, जांच कर उचित कारवाई की जायेगी। जबकि संवेदक का पक्ष नहीं मिल सका है। गौरतलब हो कि बहादुरगंज प्रखंड में कनकई व रतुवा नदी के कटाव से ग्रामीणों का व्यापक नुकसान हो रहा है जबकि दिघलबैंक प्रखंड में बूढ़ी कनकई नदी का कटाव हो रहा है। जबकि ठाकुरगंज प्रखंड में शुक्रवार को नया प्राथमिक विद्यालय तेलीभिट्टा स्कूल को बचाने का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि लोगों का कहना है कि अगर नदी का जलस्तर कम नहीं होता तो स्कूल नदी में समा जाता। शुक्रवार को नदी का जलस्तर कम होने से कटाव की रफ्तार कम हुआ है जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरुर मिली है। गौरतलब हो कि पिछले 5 दिनों ने जिले की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से ठाकुरगंज, पोठिया, बहादुरगंज, दिघलबैंक प्रखंड में नदियों के कटाव से व्यापक नुकसान हुआ था। साथ ही दर्जनों परिवार को कटाव की वजह से अपने ही घर को तोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *