Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार बेहतर तरीके से खाद बनाने का हुआ काम प्रत्येक वार्ड में लगेगा कंपोस्टर न बिजली की जरूरत और न ही मानव बल की; एक कंपोस्टर से डेढ़ एमटी खाद होगा तैयार।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

नगर परिषद क्षेत्र में कचरे की दुर्गंध से जहां लोग परेशान होते थे साथ ही बरसात के मौसम में बीमारियों का घर होने की मुख्य वजह था। वही अब खेती के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। शहर से निकलने वाले कचरे का स्थायी समाधान निकाल कर नप प्रशासन ने फैसला लिया है लिया है।

नगर परषिद ने गीला कचरा से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर से निकलने वाले कचरे से जैविक खाद बनाने के लिए बारह एरोबिक बायो कंपोस्टर लगाए गए हैं। इसके लगने से कचरे से जैविक खाद तैयार की जाएगी। किसानों को कम से कम दामों पर खाद उपलब्ध होगा। नगर परिषद प्रशासन का मानना है कि यह प्रयास सफल रहा तो सभी वार्डों में कंपोस्टर लगाए जाएंगे।

कंपोस्टर से जैविक खाद बनाने के लिए न बिजली की जरूरत होगी और न मानव बल की। कंपोस्टर में कचरा रखने के 21 दिन बाद खाद तैयार हो जाएगा। एक कंपोस्टर काे रखने के लिए महज 10 स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत है। एक कंपोस्टर लगाने पर दो लाख रुपये का खर्च है।

एक कंपोस्टर से डेढ़ एमटी खाद होगा तैयार

एरोबिक बायो कंपोस्टर में तीन खाने हैं। हरेक खाने की क्षमता 500 क्विंटल है। तीनों खानों में 1.5 एमटी कचरा रखा जाएगा। औसतन एक कंपोस्टर में लगभग दो सौ घरों का गीला कचरा का निष्पादन होगा। गीला कचरे से कंपोस्ट खाद के निर्माण के लिए लगाए गए एरोबिक बायो कंपोस्टर लगाने में ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। उन्हें कम कीमत पर खेतों के लिए खाद उपलब्ध होंगे। नगर परिषद को राजस्व में भी इजाफा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *