सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र सखुआडाली ग्राम पंचायत में अवस्थित मॉडल स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ के परिसर में 09वीं एनडीआरएफ बटालियन पटना के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों के समक्ष बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल, मानव स्केलटल लिफ्टिंग एवं मूविंग सीपीआर फ्लड रिलेटेड व बाढ़ रेस्क्यू संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में एनडीआरएफ टीम से एसआई हेमचंद्र साहा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल बप्पा दीप, कांस्टेबल कमलेश, कांस्टेबल योगेश, कांस्टेबल पंकज कुमार व कांस्टेबल मुकेश ने डेमो प्रस्तुत कर लोगों से बाढ़ आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में जानकारियां दी।
इसके बाद बच्चों को अस्पताल-पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया एवं इसका अभ्यास भी करवाया गया। बच्चों को घरो में उपलब्ध सामानों की मदद से बाढ़ के दौरान बचाव के लिए राफ्ट बनाने के तरीके तथा इसे इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई। एनडीआरएफ टीम के एसआई हेमचंद्र साहा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में यह जरूरी है कि प्रत्येक विद्यालय में आपदा प्रबंधन योजना तैयार किया जाए तथा समय-समय पर इसका अभ्यास भी किया जाए ताकि विद्यालयों के प्रत्येक छात्र एवं अध्यापक इससे भाली भांति अवगत रहें। आपदा के दौरान स्कूलों में जान-माल का नुकसान न हो इसके लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण बच्चों को देना बहुत ही आवश्यक है।

प्रशिक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, उप विकास आयुक्त मनन राम एवं अनुमंडल दंडाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने कुछ क्षण रुक कर विद्यालय परिसर में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को देखा। वहीं उक्त प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव मीना देवी व अन्य सदस्य, विद्यालय के प्रधानाध्यापक जहांगीर आलम, सहायक शिक्षक नवीन कुमार यादव, बसंती कुमारी, तारा देवी, मधुलता कुमारी, मांगन दास, शिव कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, रफीक आलम, वैद्यनाथ मंडल आदि मौजूद थे।