शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में स्थित नंदलाल धर्म कांटा के समीप बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी दिनदहाड़े एक मक्का व्यवसायी से 2 लाख रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान व कुर्लीकोट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान पुलिस बल के साथ जांच में जुट गए। कुर्लीकोट पुलिस घटनास्थल के ईद गिर्द लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
घटना क़रीब दोपहर साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित मक्का व्यवसायी व खाड़ीबस्ती निवासी नाहिद आलम (उम्र 28 वर्ष) ने अपने साथ हुए इस घटना की लिखित शिकायत कुर्लीकोट थाने में की है। पीड़ित नाहिद आलम ने बताया कि वे मक्के की खरीद-ब्रिक्री का व्यवसाय करते है। दोपहर करीब 12 बजे घर्मकांटा के समीप स्थित बंधन बैंक से मक्का किसानों को रूपये देने के लिए दो लाख रूपये की निकासी की। उसके बाद लगभग साढे बारह बजे धर्मकांटा के समीप लगे ट्रैक्टर के समीप पहुंचे। मेरे एक हाथ में रुपयों का भरा कैरीबैग था। ट्रेक्टर के ऊपर एक हाथ रखकर किसी को कुछ कहने लगे तभी गलगलिया की ओर से आ रही काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार एक अपराधी रूपयों से भरा कैरी बैग छीनते हुए नौ दो ग्यारह हो गया। जब तक मदद के लिए चिल्लाते बाइक सवार ठाकुरगंज बाजार की ओर फरार हो गया। उसके बाद इसकी सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि बैग में दो लाख रुपए के आलावे बंधन बैंक का चेकबुक भी था।
इस बावत सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि घटना के संबंध में कुर्लिकोट पुलिस को कई विन्दुओं पर आवश्यक जांच करने के आदेश दिए गए हैं। बहुत जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में स्थित नंदलाल धर्म कांटा के समीप बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी दिनदहाड़े एक मक्का व्यवसायी से 2 लाख रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान व कुर्लीकोट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान पुलिस बल के साथ जांच में जुट गए। कुर्लीकोट पुलिस घटनास्थल के ईद गिर्द लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
घटना क़रीब दोपहर साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित मक्का व्यवसायी व खाड़ीबस्ती निवासी नाहिद आलम (उम्र 28 वर्ष) ने अपने साथ हुए इस घटना की लिखित शिकायत कुर्लीकोट थाने में की है। पीड़ित नाहिद आलम ने बताया कि वे मक्के की खरीद-ब्रिक्री का व्यवसाय करते है। दोपहर करीब 12 बजे घर्मकांटा के समीप स्थित बंधन बैंक से मक्का किसानों को रूपये देने के लिए दो लाख रूपये की निकासी की। उसके बाद लगभग साढे बारह बजे धर्मकांटा के समीप लगे ट्रैक्टर के समीप पहुंचे। मेरे एक हाथ में रुपयों का भरा कैरीबैग था। ट्रेक्टर के ऊपर एक हाथ रखकर किसी को कुछ कहने लगे तभी गलगलिया की ओर से आ रही काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार एक अपराधी रूपयों से भरा कैरी बैग छीनते हुए नौ दो ग्यारह हो गया। जब तक मदद के लिए चिल्लाते बाइक सवार ठाकुरगंज बाजार की ओर फरार हो गया। उसके बाद इसकी सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि बैग में दो लाख रुपए के आलावे बंधन बैंक का चेकबुक भी था।
इस बावत सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि घटना के संबंध में कुर्लिकोट पुलिस को कई विन्दुओं पर आवश्यक जांच करने के आदेश दिए गए हैं। बहुत जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
Leave a Reply