किशनगंज शहर का एटीएम लोगों की सुविधा की बजाय सिरदर्द बनता जा रहा है। शुक्रवार की सुबह शहर के चार एटीएम में कैश खाली रहा। जिससे लोगों को मानसिक परेशानी झेलना पड़ा। कैलटैक्स चौक का एसबीआई एटीएम करीब पांच दिनों से बंद पड़ा है। मशीन में खराबी आ जाने के कारण इसे बंद रखा गया है। दूसरा एटीएम इसी चौक पर एक्सिस बैंक का है। लेकिन सुबह नौ बजे जब लोग कैश निकालने गए तो यहां भी पैसे नहीं निकले। फिर जरुरतमंद यहां से एक किमी दूर एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित एसबीआई एटीएम गए। वहां भी कैश नदारद था। कलेक्ट्रेट के समीप भी एसबीआई एटीएम में कैश नहीं मिला। इस तरह लोग पैसे निकालने के लिए बेहाल रहे।
लेकिन पैसा नहीं निकला। अंतत: लोग निराश होकर घर की ओर लौट गए। कैश निकालने कैलटैक्स चौक एटीएम पहुंचे सौरभ कुमार, रौशन कुमार ने बताया कि उन्हें पैसों की सख्त जरुरत है। सोचा एटीएम बगल में है कैश निकालकर काम कर लेंगे। लेकिन अब तक तीन एटीएम घुमकर आ गया कहीं पैसा नहीं मिला। इन्होंने बताया कि एटीएम सुविधा की बजाय सिरदर्द बनता जा रहा है। लोगों को एटीएम की आदत लग गयी है। इसलिए बैंक से पैसा निकालने में भारी लगता है। इनलोगों ने बताया कि कैलटैक्स का एटीएम कई दिनों से बंद पड़ा है। लेकिन इसे ठीक कराने के प्रति बैंक प्रबंधन उदासीन बना है।
इसी तरह एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित एटीएम में जरुरतमंद एक लड़की साइकिल से पैसा निकालने पहुंची। जब अंदर गयी एटीएम डाल प्रोसेस किया तो पैसा नहीं निकला। वह मायूस होकर बाहर निकली व घर की ओर चल दी। उसने पूछने पर अपना नाम नीलिमा बताया। उसने कहा कि शहर के कई एटीएम घूम गए लेकिन पैसा कहीं नहीं है। पैसे की उन्हें सख्त जरुरत है। ऐसे में एटीएम का क्या फायदा। हालांकि दोपहर में एटीएम में कैश डाल दिया गया। बताते चलें कि इधर कुछ दिनों से एटीएम में पैसे की किल्लत होने की समस्या बढ़ गयी है। सुबह पैसा डाला जाता है तो शाम होते होते खत्म हो जाता है। जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।
सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज शहर का एटीएम लोगों की सुविधा की बजाय सिरदर्द बनता जा रहा है। शुक्रवार की सुबह शहर के चार एटीएम में कैश खाली रहा। जिससे लोगों को मानसिक परेशानी झेलना पड़ा। कैलटैक्स चौक का एसबीआई एटीएम करीब पांच दिनों से बंद पड़ा है। मशीन में खराबी आ जाने के कारण इसे बंद रखा गया है। दूसरा एटीएम इसी चौक पर एक्सिस बैंक का है। लेकिन सुबह नौ बजे जब लोग कैश निकालने गए तो यहां भी पैसे नहीं निकले। फिर जरुरतमंद यहां से एक किमी दूर एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित एसबीआई एटीएम गए। वहां भी कैश नदारद था। कलेक्ट्रेट के समीप भी एसबीआई एटीएम में कैश नहीं मिला। इस तरह लोग पैसे निकालने के लिए बेहाल रहे।
लेकिन पैसा नहीं निकला। अंतत: लोग निराश होकर घर की ओर लौट गए। कैश निकालने कैलटैक्स चौक एटीएम पहुंचे सौरभ कुमार, रौशन कुमार ने बताया कि उन्हें पैसों की सख्त जरुरत है। सोचा एटीएम बगल में है कैश निकालकर काम कर लेंगे। लेकिन अब तक तीन एटीएम घुमकर आ गया कहीं पैसा नहीं मिला। इन्होंने बताया कि एटीएम सुविधा की बजाय सिरदर्द बनता जा रहा है। लोगों को एटीएम की आदत लग गयी है। इसलिए बैंक से पैसा निकालने में भारी लगता है। इनलोगों ने बताया कि कैलटैक्स का एटीएम कई दिनों से बंद पड़ा है। लेकिन इसे ठीक कराने के प्रति बैंक प्रबंधन उदासीन बना है।
इसी तरह एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित एटीएम में जरुरतमंद एक लड़की साइकिल से पैसा निकालने पहुंची। जब अंदर गयी एटीएम डाल प्रोसेस किया तो पैसा नहीं निकला। वह मायूस होकर बाहर निकली व घर की ओर चल दी। उसने पूछने पर अपना नाम नीलिमा बताया। उसने कहा कि शहर के कई एटीएम घूम गए लेकिन पैसा कहीं नहीं है। पैसे की उन्हें सख्त जरुरत है। ऐसे में एटीएम का क्या फायदा। हालांकि दोपहर में एटीएम में कैश डाल दिया गया। बताते चलें कि इधर कुछ दिनों से एटीएम में पैसे की किल्लत होने की समस्या बढ़ गयी है। सुबह पैसा डाला जाता है तो शाम होते होते खत्म हो जाता है। जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।
Leave a Reply