Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बीडीओ ने की समीक्षा बैठक, स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश टीकाकरण को लेकर कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त।

सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।

प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों सहित टीकाकरण में सहयोग कर रहें विभिन्न विभागों के कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक के दौरान दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के बचाब के लिए चलाये जा रहें अभियान में पिछले कुछ दिनों से पीछे चलने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए बीडीओ ने टीकाकरण में और गति देने का सख्त निर्देश दिया।

कहा कि हाल के दिनों में देश भर के अलग-अलग जगहों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की खबर मिल रही है। टीकाकरण को लेकर कोई कोताही बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग को शिक्षा व आईडीसीएस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोना टीकाकरण की गति को बढ़ाने का बात कही। साथ ही अभियान के दौरान टीकाकरण केंद्रों पर लगातार सभी के द्वारा निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

बैठक में बीडीओ किशोर कुणाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. टीएन रजक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, बीएमसी पर्णव मिश्रा, बीएचएम संजय घोष, अजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *