सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को पूरा भारतवर्ष धूमधाम से 76वां स्वतंंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पिलर संख्या 111/6 पर भारत-नेपाल के सीमा पर नेपाल देश के सीमा पर तैनात नेपाल एपीएफ (नेपाल आर्म्स फोर्स) को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के जवानों ने मुंह मीठा कर जश्न-ए-आजादी मनाई। इस खास मौके पर दोनों देशों के बीच प्रेम की मिसाल देखने को मिली। सशस्त्र सीमा बल और नेपाल के एपीएफ के जवानों ने संयुक्त रुप से मिलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाया। नेपाल की ओर से नेपाली एपीएफ टीम मेची नदी के किनारे स्थित पिलर संख्या 111/6 पर पहुंची और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, वही भारतीय सुरक्षा बल की ओर से नेपाली जवानों को मिठाई खिलाई गई।
इस दौरान दोनों देशों के रिश्ते को और मजबूत करते हुए बॉर्डर की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया। दोनों देशों के जवानों के बीच घंटों जश्न-ए-आजादी के मौके पर बातचीत चलती रही। बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाओं का मिलन आकर्षित कर रहा था। दोनों देशों की सीमा पर तैनात जवानों के आपसी रिश्ते निश्चित तौर पर एक दूसरे को सहयोग करने और आने वाले दिनों में हर परिस्थिति से निपटने में सहायता करने के लिए संकल्प लिए गए।

बताते चलें कि देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में भारत-नेपाल के बीच संबंधों को मधुर बनाए रखना दोनों देशों के लिए हितकारी है। भारत की अधिकांश खुली सीमाएं नेपाल को जोड़ती हैं, ऐसे में नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और नेपाल की ओर से तैनात एपीएफ के बीच दोस्ताना माहौल एक दूसरे देशों की सीमा की सुरक्षा में मददगार साबित होगा।