Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में धुमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढागाछ।

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में धुमधाम से मनाई गई शिक्षक दिवस। शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने विद्यालय के कमरो को रंग-बिरंगे बैलूनों, पेन्टिंग आदि से सजाया। सभी बच्चों ने शिक्षक के सम्मान में कई गीत भी गाये। सभी बच्चों ने अपने उज्जवल भविष्य की कामना के लिये शिक्षक से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भोरहा पंचायत के फुलबरिया स्थित हिन्दूस्तान क्लासेज में जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी ने बच्चों के साथ शिक्षक दिवस मनाया।

इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि व संस्था के डायरेक्टर शिवम पाठक ने केक काटकर एक दुसरे को खिलाया। जिला परिषद प्रतिनिधि ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बगैर गुरु के सफल नही हो सकता। जीवन के हर एक मोड़ पर हमे शिक्षक के द्वारा मिले ज्ञान के द्वारा चुनौतियों से डटकर लड़ने की हिम्मत मिलती है। बच्चो ने सभी शिक्षको को उपहार भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ तथा सभी पंचायतों के सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में काफी संख्या में बच्चों ने मिलकर हर्शोल्लास के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी संस्थानो में महामना मदन मोहन मालवीय को भी याद किया गया तथा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *