Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज प्रखंड के झिलझिली पंचायत भवन परिसर से ट्रांसफार्मर दूसरे जगह शिफ्ट करने की ग्रामीणों ने की मांग, भवन के ऊपर से गुजरा है 11 हजार वोल्ट का तार, हो सकती है दुर्घटना।

सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।

बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत रहमानगंज स्थित झिलझिली पंचायत भवन परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने परिसर से ट्रांसफार्मर हटाने की लिखित शिकायत विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से की है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर हटाने की मांग करते हुए कहा कि बिजली ट्रांसफार्मर का 11 हजार वोल्ट का नंगा तार भवन के ऊपर से गुजरा है। जहां बीते दिनों झंडोतोलन के दिन दो व्यक्ति बाल-बाल बचे हैं। दूसरी ओर सरकारी योजना के तहत पंचायत भवन परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण की योजना है।

जिसके लिये ट्रांसफार्मर को हटाकर पंचायत भवन के पीछे खाली जगह पर किया जा सकता है। मालूम हो कि तकरीबन चार दशक पूर्व जब गांव में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल हुई थी तभी बिजली का ट्रांसफार्मर पंचायत भवन परिसर में लगाया गया था एवं मेन लाईन से तार लगाया गया था जो पंचायत भवन व परिसर के ऊपर गुजरा है। अब पंचायत भवन के विस्तार व परिसर में अन्य सरकारी निर्माण के लिये बिजली ट्रांसफार्मर व तार बाधक सिद्ध हो रहा है।

मामले में बीते दिनों ग्रामीणों द्वारा विधायक अंजार नईमी से अनुसंशा कराते हुए विभाग के आलाधिकारी से ट्रांसफार्मर हटाए जाने की मांग की गयी थी बावजूद विभागीय कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में निराशा है। मामले के तहत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आफाक आलम, सरपंच प्रतिनिधि इस्लामुद्दीन, उप मुखिया प्रणव कुमार सिंह, पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, चंद्र भूषण सिंह, वार्ड सदस्य नईमुद्दीन, सैदूररहमान, आबिद हुसैन, महबूब आलम, विजय कुमार, यमुना ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर को अन्यत्र शिफ्ट कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *