सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
शराब बंदी अभियान को लेकर टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान के साथ-साथ भारत-नेपाल सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच थाना क्षेत्र के धवेली पंचायत के शीशागाछी गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर बियर के साथ नेपाली शराब को जब्त किया गया। पीएसआई कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 18 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन बीयर की बोतल को जब्त किया गया है।
दरोगा कुंदन कुमार ने बताया कि टेढ़ागाछ थाना को बिहार एक्साइज कंट्रोल रूम से मिले शिकायत के आधार पर शीशागाछी गांव के वार्ड नंबर 12 में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें मौके से शराब कारोबारी फरार होने में कामयाब रहा। जिसके लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर शराब कारोबारी को पकड़ने में जुटी हुई है।