सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन की ए कंपनी दिघलबैंक सीमा चौकी के जवानों ने बुधवार की सुबह नाका गश्ती के दौरान सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में एक तस्करी के आरोपी को तस्करी के सामानों के साथ पकड़ा है।
पकड़े गए व्यक्ति के पास से जवानों ने 34 पीस साड़ी और 15 किस्म के दवाइयां बरामद करते हुए जब्त किया है। आरोपी तस्करी के उद्देश्य से जब्त सामानों को कैरिंग कर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था तभी जवानों द्वारा देखें जाने पर कार्रवाई करते हुए धर दबोच लिया गया। कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश नेगी ने बताया कि एएसआई/जीडी रंजीत मालाकार के नेतृत्व में नाका पार्टी बॉडर पीलर संख्या 134-134/1 के समीप नाका लगाए हुए थे।
सुबह साढ़े तीन चार बजे के करीब अंधेरे में एक व्यक्ति कुछ सामानों को लिए नेपाल की और जा रहा था। तभी जवानों द्वारा घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया गया। व्यक्ति के पास से 34 साड़ी और 15 किस्म के मेडिसिन बरामद करते हुए जब्त किया गया है। जिसे कागजी प्रक्रिया कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया जायगा।