सारस न्यूज टीम, बिहार, पटना।
बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर में मंगलवार की देर रात हुई बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये। मृतक की पहचान रतन टोला गांव के रहने वाले शारदानंद राय के रूप में हुई है। सभी घायलों को मनेर के ही एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।
इधर घटना कि सूचना मिलने के बाद राजद के मुख्य प्रवक्ता व मनेर विधायक भाई विरेंद्र।
घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के परिवार से मिलकर घायलों के बारे में जाना। भाई विरेंद्र ने मृतक शारदानंद राय के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि वे जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से बात कर मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दिलाएंगे।
घटना के बाद मृतक और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गौरतलब है कि बीते दिनों पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी। विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभी भी बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है। विभाग ने इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
वज्रपात से ऐसे करें बचावखुले में नहीं रहें।
किसी पक्के मकान में रहें।
अगर खुले में हो तो बैठ कर कान बंद कर लें।
खड़ा कतई नहीं रहें।
लोहे के पोल, तालाब आदि से दूर रहें।
सूखे पत्ते, प्लास्टिक बोरा या सूखी लकड़ी पर खड़ा रहें।
एक झुंड में नहीं रहें।
घर के अंदर विद्युत उपकरण को कर दें बंद।