Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में स्पा सेंटर व सैलून की आड़ में देह धंधा कारोबार फिर हुआ उजागर, एक पुरुष व चार महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार।

सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी। 

सिलीगुड़ी शहर में स्पा सेंटर व सैलून की आड़ में देह धंधा का काला कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस ने एक बार फिर ऐसे काले कारोबार का पर्दाफाश किया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत भक्तिनगर थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी शहर के सेवक रोड स्थित एक बहुचर्चित मॉल स्थित एक स्पा एंड सैलून में छापा मारा। वहां आपत्तिजनक अवस्था में एक पुरुष व महिला को पाया। इस मामले में उन दोनों के साथ ही साथ पुलिस ने और तीन महिलाओं यानी कि एक पुरुष व चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन सभी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया।

बताते चलें कि उक्त बहुचर्चित मॉल पर पुलिस हमेशा पैनी नजर रखती है। समय-समय पर अभियान भी चलाती है। इधर, हाल ही में भक्ति नगर थाना के आईसी अमरेश सिंह ने पुलिस बल संग वहां औचक निरीक्षण भी किया था। वहीं, सभी को यह सख्त निर्देश भी दिया था कि किसी तरह की कोई अवैध गतिविधि न होने पाए। इसके बावजूद स्पा सेंटर व सैलून की आड़ में देह धंधा का सामने आना पुलिस के लिए भी चौंकाने वाली बात है। वैसे बीच में पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते उक्त मॉल में अवैध कारोबार बहुत हद तक नियंत्रित हो गया था। मगर, इधर पूजा उत्सव के कमाई वाले मौसम में अब फिर से देह धंधा जोर पकड़ने लगा है। पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त मॉल में बेलगाम होते जा रहे काले कारोबार को लेकर इलाके के आम लोगों में भी खासा रोष है। इलाके के लोगों ने इसकी रोकथाम हेतू ठोस कार्रवाई की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *