• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर निकाय आम चुनाव 2022 को लेकर 7 से 13 दिसंबर के बीच कराया जाएगा मॉक पोल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार में नगर निकाय आम चुनाव, 2022 को लेकर 7 से 13 दिसंबर के बीच मॉक पोल कराया जाएगा। पहले चरण के मतदान केंद्र पर ईवीएम भेजे जाने के पूर्व वरीय पदाधिकारी की देखरेख में प्रत्येक ईवीएम में कम से कम सौ वोट डालकर मॉक पोल होगा। यह मॉक पोल उम्मीदवारों की मौजूदगी में की जाएगी। इसमें प्रत्येक उम्मीदवार के लिए न्यूनतम पांच-पांच वोट डालकर जांच किया जाना है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने निकाय चुनाव को लेकर सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिलाधिकारी को यह निर्देश जारी किया।

आयोग ने विस्तृत निर्देश जारी कर पूर्व के सभी आदेशों का पालन करने को कहा गया है। विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकरियों, निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के स्थानांतरण या सेवानिवृत्ति की स्थिति में 03 दिसंबर तक नये पदाधिकारी की तैनाती के निर्देश दिए है। जिलों में सभी कोषांग को आयोग के निर्देश पर सक्रिय कर दिया गया।

मॉक पोल के दौरान निर्वाची पदाधिकारी या उनके द्वारा प्राधिकृत सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति आवश्यक है। मॉक पोल के बाद डाले गए वोट के डाटा को डिलीट कर दिया जाएगा। कमीशन्ड ईवीएम की जांच के क्रम में बेल कंपनी के अभियंता भी मौजूद रहेंगे। उम्मीदवार सहित अफसरों व कर्मियों का हस्ताक्षर भी लॉगबुक में अंकित किया जाएगा।

नगर निकाय आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार को होगा। इस बैठक में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिलाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी शामिल होंगे। आयोग सूत्रों ने बताया कि तीन बजे से बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में 18 एवं 28 दिसंबर को होने वाले मतदान कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *