Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया में होगा 60 करोड़ की लागत से 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट एवं एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला का निर्माण।

सारस न्यूज, बिहार।

पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में 100 बेड वाला सीसीयू यानी क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए जगह का चयन हुआ है। इसके लिए स्थल निरीक्षण हुआ है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य संरचना मिशन (पीएमएभीम) के तहत स्थानीय राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर में लगभग 60 करोड़ की लागत से 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट एवं एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है।

इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए यूएसएआईडी राइज जपाइगो की तीन सदस्यीय टीम ममता भट्ट, अनुभूति एवं आर्किटेक्ट सरीन के नेतृत्व में जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ वरुण कुमार ठाकुर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह के साथ स्थल चयन को लेकर बुधवार को भ्रमण किया।कॉलेज में फ़िलहाल किस तरह की जांच होती है। उसकी भी जानकारी ली गयी। इस अवसर पर जपाइगो के क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी विनय गुप्ता सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *