सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज टी ट्वेंटी चैलेंजर ट्रॉफी का अंतिम सेमीफ़ाइनल मैच टीसीसी बी ठाकुरगंज बनाम माणिकपुर ठाकुरगंज टीम के बीच खेला गया। मैच में टीसीसी बी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया तथा माणिकपुर ठाकुरगंज को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
मैच भारत की राष्ट्र गान से शुरू हुई। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में आनंद मार्ग प्रचारक संघ के भुक्ति प्रधान सुमन भारती, पूर्व क्रिकेटर बिमल सिंह, कांग्रेस नेता उत्तम दास व सिकंदर आलम उपस्थित हुए जिन्हें टीसीसी सक्रिय सदस्य रोहित जायसवाल, अनिल साह, सुरेश झा, बिटटू साह ने बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मैच की प्रथम पारी में माणिकपुर टीम ठाकुरगंज ने 15ओवर 5 गेंद में 122 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई। टीसीसी बी टीम को 123 रन का लक्ष्य दिया। माणिकपुर टीम के बल्लेबाज रेहान 26 रन, अंकुर 25 रन एवं साज़िद 17 रन बनाए। टीसीसी बी के गेंदबाज बिहारी व एसपी ठाकुर ने तीन-तीन विकेट व संतोष ने दो विकेट हासिल किए।
वहीं दूसरी पारी में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीसीसी 11 ओवर 4 गेंद में 2 विकेट पर 125 रन बनाकर आठ विकेट से सेमीफ़ाइनल मैच जीतकर फ़ाइनल में स्थान बनाई। टीसीसी के बल्लेबाज बिहारी 57 रन, कुश 38 रन एवं नेवल 26 रन बनाए। माणिकपुर के एकमात्र गेंदबाज अंकुर ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच टीसीसी टीम के बिहारी को दिया गया। इन्होंने नाबाद 20 गेंद में 57 बनाए एवं गेंदबाजी में 3 विकेट लिए। इन्हें क्लब के सदस्य मो. नसीम अख्तर ने मैन ऑफ द मैच दिया। मैच में अंपायर शान्तनु मंडल व सुरेश झा रहे व थर्ड अंपायर रोहित जायसवाल ने किया। स्कोरर राजनारायण सिंह रोशन साह विशाल चौधरी ने निभाई। कमेंटेटर मो अनुभव गोस्वामी व मो वसीम किया।
मैच को सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम, संजोजक अमित सिन्हा, अरविंद झा, अनिल साह, रोहित जायसवाल, सुशांतो साह, अमरजीत चौधरी, बिटटू साह, संजीव झा, गोविंद चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, शान्तु मंडल, ऋतिक चौधरी, विशाल चौधरी, प्रेम चौधरी, इंद्रजीत चौधरी, दुर्गा साह, विशाल चौधरी, आर्यन चौधरी, अमन चौधरी, सूरज चौधरी, विकास दे, भिक्खु कामती, अनुभव गोस्वामी, गोविंद यादव, सुरज गुप्ता आदि सहित ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के खिलाड़ी एवं सदस्यों ने अपनी महती भूमिका निभाई।