• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में कार्यालय को लेकर भाजपा व तृणमूल के बीच विवाद।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी शहर के 24 नंबर वार्ड में भाजपा व तृणमूल के बीच विवाद को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। बताया गया है कि 24 नंबर वार्ड अंतर्गत फुलेश्वरी में कांग्रेस का एक कार्यालय है। वहां वार्ड पार्षद प्रतुल चक्रवर्ती ने कांग्रेस से बातचीत कर कांग्रेस कार्यालय में वार्ड कार्यालय बनाने की बात कही। इसी के अनुसार उनके बीच समझौता हो गया।

आरोप है कि गुरुवार की सुबह जब प्रतुल चक्रवर्ती उस कार्यालय में गए तो भाजपा नेता वहां आ गए। भाजपा नेता आने के बाद नगर गिनम के चेयरमैन तथा वाड्र पार्षद प्रतुल चक्रवर्ती को कथित रूप से परेशान किया गया और धक्का दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। वहीं, सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद उप मेयर रंजन सरकार भी वहां पहुंचे। बाद में मेयर गौतम देव भी घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद मेयर की मौजूदगी में सभी ने ताला खुल कर कार्यालय में प्रवेश किया। इस संबंध में प्रतुल चक्रवर्ती ने कहा कि यह कांग्रेस का कार्यालय है। कांग्रेस से बात कर कमरे को वार्ड कार्यालय के रूप में लिया गया है। लेकिन कुछ बाहरी लोग बिना वजह यहां आकर हंगामा खड़ा कर दिया है।

वहीं,मेयर गौतम देव ने कहा कि कांग्रेस से बात कर चार साल के लिये वार्ड कार्यालय को लिया जा रहा है। लेकिन आज सुबह अचानक एक नेता आकर चेयरमैन को परेशान करने लगा। चेयरमैन पूरे मामले की शिकायत थाने में करेंगे।

इधर, विकास सरकार ने कहा कि यहां हमारा कार्यालय बना है। आज सुबह हमें अचानक सूचना मिली कि हमारे कार्यालय पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा वे जब कांग्रेस में था तो इसी ऑफिस में बैठता था। इसलिए उसने आज यहां आये और प्रतुल चक्रवर्ती को जाने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *