Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, बेगम हजरत महल एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक केन्द्रीय छात्रवृति योजनान्तर्गत सत्यापित आवेदनों के री – वैलीडेशन हेतु 15 अप्रैल तक किया गया विस्तार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार, पटना के संयुक्त सचिव सह निदेशक ने प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, बेगम हजरत महल एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक केन्द्रीय छात्रवृति योजनान्तर्गत सत्यापित आवेदनों के री – वैलीडेशन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

विभागीय निर्देश के आलोक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग किशनगंज के सहायक निदेशक ने बताया कि री वैलीडेशन हेतु पूर्व निर्धारित तिथि 31.03.2023 को विस्तार कर 15 अप्रैल 2023 तक की गई है। री – वैलिडेशन हेतु छात्र व छात्राओं को स्वयं भौतिक रूप से पुर्नसत्यापन कराना अनिवार्य है। पूर्व में बहुत से छात्र – छात्राओं के द्वारा अपने शिक्षण संस्थानों से बिना प्रतिहस्ताक्षरित कराए ही ईमेल व व्हाट्सएप के माध्यम से घोषण पत्र भेज दिया गया है जो विचारणीय नहीं है। विभागीय निदेश के आलोक में 15 अप्रैल 2023 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, किशनगंज में स्वयं उपस्थित होकर शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित घोषणा पत्र पुर्नसत्यापन हेतु उपलब्ध कराना अनिवार्य है। निर्धारित अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 तक छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित घोषणा पत्र, आधार कार्ड एवं शिक्षण संस्थान द्वारा निर्गत आई कार्ड की छायाप्रति जमा नहीं करने पर अभ्यर्थी के आवदेन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। मेरिट -कम-मिन्स छात्रवृति के आवेदक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, प्रथम तल, ब्लॉक – 4 अनेक्सी बिल्डिंग, पुरानी सचिवालय परिसर, पटना के कार्यालय में जमा कर सकते है। उसके पश्चात् ही री – वैलिडेशन के संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। अन्यथा आवेदन पर विचार करना सम्भव नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *