बहादुरगंज पुलिस ने सुपौल जिला के बारा एकमा गावं से शराब तस्करी मामले मे फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायायिक हिरासत का पालन कर उसे जेल भेज दिया है। जिस संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाअध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया की विगत 04/03/23 को बंगाल के पांजीपाड़ा से एक चार चक्का वाहन मे भारी मात्रा मे विदेशी शराब की खेप को लादकर उसे बहादुरगंज के रास्ते सुपौल ले जाया जा रहा था। जहाँ पुलिस जीप को पीछा करते देख प्रेम नगर पुल के समीप शराब तस्कर गाडी को सड़क किनारे खड़ी कर मौके से भाग निकले। वहीँ पुलीस टीम ने लावारिस अवस्था मे खड़ी वाहन से लगभग 133 लिटर विदेशी शराब को जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 80/23 को दर्ज कर तस्करो की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी मे जुट गई थी। जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर थानाअध्यक्ष के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर काण्ड मे संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस जुटी हुई थी। इसी क्रम मे गठित टीम के सदस्य पुअनि अखिल पासवान, पुअनि सिदार्थ कुमार एवं सअनि संजय सिंह के द्वारा काण्ड मे संलिप्त एक आरोपी लोकेश कुमार पिता अनिल यादव साकिन बारा एकमा सुपौल निवासी को गिरफ्तार कर मगंलवार को जेल भेज दिया गया है। वहीँ काण्ड मे संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज पुलिस ने सुपौल जिला के बारा एकमा गावं से शराब तस्करी मामले मे फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायायिक हिरासत का पालन कर उसे जेल भेज दिया है। जिस संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाअध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया की विगत 04/03/23 को बंगाल के पांजीपाड़ा से एक चार चक्का वाहन मे भारी मात्रा मे विदेशी शराब की खेप को लादकर उसे बहादुरगंज के रास्ते सुपौल ले जाया जा रहा था। जहाँ पुलिस जीप को पीछा करते देख प्रेम नगर पुल के समीप शराब तस्कर गाडी को सड़क किनारे खड़ी कर मौके से भाग निकले। वहीँ पुलीस टीम ने लावारिस अवस्था मे खड़ी वाहन से लगभग 133 लिटर विदेशी शराब को जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 80/23 को दर्ज कर तस्करो की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी मे जुट गई थी। जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर थानाअध्यक्ष के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर काण्ड मे संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस जुटी हुई थी। इसी क्रम मे गठित टीम के सदस्य पुअनि अखिल पासवान, पुअनि सिदार्थ कुमार एवं सअनि संजय सिंह के द्वारा काण्ड मे संलिप्त एक आरोपी लोकेश कुमार पिता अनिल यादव साकिन बारा एकमा सुपौल निवासी को गिरफ्तार कर मगंलवार को जेल भेज दिया गया है। वहीँ काण्ड मे संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
Leave a Reply