शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वीर शिवाजी संगठन के द्वारा वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन कार्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम से पहले जिला संरक्षण पदाधिकारी शशि शर्मा को वीर शिवाजी संगठन के द्वारा अग्नवस्त्र प्रदान कर सम्मानित लैंगिक समानता के नाम वृक्षारोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में उपस्थित लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए जिला संरक्षक पदाधिकारी शशि शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। वृक्षारोपण करने से यही पौधे बड़े होकर वृक्ष बनकर हमारे वातावरण को शुद्ध वायु देते है तथा वायु के दूषित होने पर वृक्ष उसे शुद्ध करते रहते हैं। जिसके कारण हम शुद्ध हवा से ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं और हम सभी अह्वान करते हैं कि सभी परिवार को आज के दिन कम से कम एक पौधा लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने और अपने आसपास के पर्यावरण को संतुलित रखना है बचाना है। हर घर से कम से कम दो दो पौधे लगाकर अपने आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करें ताकि उस समय पर्यावरण संतुलित रह सके। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी को पौधे लगाना चाहिए ताकि ऑक्सीजन की कमी ना हो सके क्योंकि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से ही बहुत सारी मौतें हुई थी। उक्त कार्यक्रम में वीर शिवाजी संगठन कर्मी गण उपस्थित थे।