• Fri. Dec 19th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को कराया गया इमरजेंसी लैंडिंग।

सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को सोमवार को सेवक एयरवेज पर इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी न्यू जलपाईगुड़ी पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार में गई थी। सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता जाने के दौरान सेवक एयरवेज पर उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पायलट सूत्रों के अनुसार खराब मौसम के कारण ऐसा किया गया। जिसके बाद सेवक एयरवेज से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क मार्ग होकर बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची। तृणमूल नेता राजीव बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकती हैं। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सेवक में उतरने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया गया है। मुख्यमंत्री मंगलवार को ही कोलकोता रवाना होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *