सारस न्यूज़, डेस्क।
बिहार में शराबबंदी अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं जनप्रतिनिधि। ताजा मामला किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के उप प्रमुख आरफीन को ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने शराब पीकर उत्पाद मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है, वही ठाकुरगंज के उपप्रमुख के शराब के नशे में पकड़े जाने की खबर सुनकर इलाके में तरह-तरह के चर्चा का बाजार गर्म हो गया, बिहार में शराबबंदी है और शराबबंदी की धज्जियां किस तरह नीतीश कुमार के जनप्रतिनिधि उड़ा रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण ठाकुरगंज के उप प्रमुख की गिरफ्तारी से आप लगा सकते हैं, बरहाल इस मामले पर ठाकुर थाना के थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि शराब पीने के मामले में उप प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।