भातगाॅव पंचायत के नेबूगुड़ी में निर्माणाधीन बॉर्डर रोड के कारण गांव के बीच में जमा पानी, ग्रामीण परेशान जल्द समाधान का गुहार लगाया है। प्रशासन के द्वारा जल्द समाधान नहीं किया जाता है तो ग्रामीण चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीच सड़क में जलजमाव हो जाने से स्कूल पढ़ने जाने वाले छात्र छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही ग्रामीणों को भी आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, आए दिन इस गड्ढे में गाड़ी गिरते रहते है। गड्ढा इतने बड़े बड़े हो गए कि मोटरसाइकिल, टेंपो, ऑटो, ट्रैक्टर भी चलना मुश्किल हो गया है।
सीमा सुरक्षा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों का वाहन भी प्रतिदिन इस सड़क होकर गुजरती है उन लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बॉर्डर रोड का निर्माण कार्य लगभग 3 साल से अधिक समय से चल रहा है मगर अब तक काम पूर्ण नहीं हुआ है, जिसके कारण वार्ड नंबर 12 के ग्रामीणों को सड़क के बीच में जलजमाव हो जाने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पंचायत में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते हैं तो यह पानी होकर गुजरना पड़ता। पाक साफ होकर तो घर से नमाज़ पढ़ने के निकलते हैं मगर पानी पार करने पर वह नापाक हो जाते हैं। गंदी पानी के कारण गांव में बीमारी फैलने की भी संभावना जताई जा रही है, स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द जिला प्रशासन से उक्त समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि तय समय रहते अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो सारे ग्रामीण एकजुट होकर सड़क पर उतरकर चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। वह इस दौरान मोहम्मद ताजुद्दीन, वार्ड मेंबर रंजीत पासवान, अलबेला पासवान, रामदेव पासवान, डोमा पासवान, तौहीद आलम, कयूम आलम, सरफराज आलम, फुल सारा बेगम, सालिया बेगम, नरगिस बेगम, वहीदा बेगम, माला बेगम, जाहिदा खातून, जमालुद्दीन, इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।