सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
गलगलिया उत्पाद विभाग की टीम ने 06 शराबियों के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। ठाकुरगंज मस्तान चौक निवासी राहुल पासवान बंगाल से शराब खरीद कर उसे बेचने के लिए ला रहा था। लेकिन गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने चेकिंग के दौरान बाइक में रखे झोली से 11.9 लीटर देशी विदेशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
वही दूसरी ओर ओमप्रकाश मंडल, पिता भागवत मंडल, माधव शंकर, पिता किशोरी साह, अमित कुमार, पिता अमरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार शाह, पिता लक्ष्मण शाह, अनिल कुमार, पिता शिव नारायण महतो, रंजीत कुमार, पिता लाल साह सभी जिला सुपौल निवासी को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने के आरोप में पकड़ा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट प्रभारी एएसआई शशि रंजन कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक में रखे झोले से 11.9 लीटर देशी विदेशी शराब के साथ ठाकुरगंज निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया। वही दूसरी ओर शराब पीने के आरोप में छः शराबियों को पकड़ा गया जो सुपौल जिले के रहने वाले हैं, उक्त युवक चार चक्का वाहन से सिलीगुड़ी एग्जाम देने गए थे एग्जाम देकर लौट के क्रम में गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर जांच अभियान चला रहे जवानों ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया तो शराब पीने की पुष्टि हुई, शराब पीने के आरोप में पकड़ें गए युवकों को जुर्माना के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं 11.9 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।