सारस न्यूज किशनगंज।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पर सोमवार को सिलीगुड़ी की ओर से आ रही एक ट्रक सड़क पर खड़े बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे मोटर साइकिल पर सवार एक 10 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं बाइक चला रहे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल ठाकुरगंज थाना को दी गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाना के सअनि बीर प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंच तत्काल घायल व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज पहुंचाया। वही 10 वर्षीय बालक को भी स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने 10 वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चला रहे बदरूजमा (उम्र 45 वर्ष) पिता मो इलियास दल्लेगांव गांव निवासी अपने 10 वर्षीय चचेरे भाई अहमद पिता- पामर अली को मोटरसाइकिल पर बैठा कर अपने घर की ओर जा रहा था कि पावर के हाउस के समीप सिलीगुड़ी से आ रही एक ट्रक ने बाईक को जबरदस्त टक्कर मार दी और मोटरसाइकिल पर सवार 10 वर्षीय बालक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं मोटर साइकिल चला रहे बदरूजमा गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर ट्रक को थोड़ी दूर आगे बढ़कर ट्रक से उतर कर फरार हो गया। वहीं ठाकुरगंज पुलिस उक्त दुर्घटना को ले आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुईं हैं।