सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को जिलाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के द्वारा जिला निबंधन, जिला शिक्षा और नगर परिषद, किशनगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण पूर्वाह्न में किया गया। डीएम के द्वारा निरीक्षण में मुख्य रूप से कार्यालय कर्मियो की उपस्थिति, साफ सफाई, कार्यालय कार्य संस्कृति और आम नागरिकों की सुविधा व व्यवस्था को देखा गया।
नगर परिषद किशनगंज कार्यालय में जिलाधिकारी तुषार सिंगला पूर्वाह्न में पहुंचे। तत्समय उपस्थित कर्मियो की संख्या मात्र 5 पाई गई। कई कर्मी अकारण ही अनुपस्थित पाए गए। आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी के उपलब्ध नहीं होने के कारण बंद की स्थिति में पाया गया। डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी से सभी कर्मियो के ड्यूटी के संबंध में जानकारी मांगी। अनुपस्थित कर्मियो का वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया। लगभग 63 कर्मियो के प्रतिनियोजन व पदस्थापन की सूचना प्राप्त हुई है, परंतु उपस्थित नगण्य रही।
इसी क्रम में जिला निबंधन कार्यालय के औचक निरीक्षण में कर्मियो की अनुपस्थित और निबंधन कार्यालय में लापरवाही पूर्ण कार्यशैली पर डीएम ने खेद प्रकट करते हुए ऐसी अनियमितता पर अनुपस्थिति के विरुद्ध कर्मियो का वेतन काटने का निर्देश दिया। जिला अवर निबंधक भी औचक निरीक्षण के समय अनुपस्थित नहीं थे, परंतु सूचना पर भागते हुए कार्यालय पहुंचे।
बता दें कि जिलांतर्गत सभी कार्यालयों में आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है और जिलाधिकारी के द्वारा लगातार कार्यालय कार्यों की समीक्षा करने के साथ सरप्राइज़ विजिट किया जा रहा है।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने औचक निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय का भ्रमण कर कर्मियो की उपस्थित, साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। ससमय जिला शिक्षा पदाधिकारी और पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।