• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज पुलिस द्वारा नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन दौड़ आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस प्रशासन के द्वारा नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित नया प्राथमिक विद्यालय निचनबस्ती भीमवालीश के प्रांगण से नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ का उद्घाटन नपं ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु सहित वार्ड पार्षद एवं प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के नेतृत्व में आयोजित इस मैराथन दौड़ में 14 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के कुल 20 स्थानीय युवाओं ने भाग लिया। इस मैराथन दौड़ स्पर्धा में कुल 2 किलोमीटर दूरी में शहर के ठाकुरगंज – खारुदह मार्ग को चिन्हित किया गया था। मैराथन दौड़ नया प्राथमिक विद्यालय निचनबस्ती भीमवालीश के प्रांगण से शुरु होकर ठाकुरगंज क्लब मैदान पर खत्म हुई। मैराथन दौड़ मार्ग पर प्रतिभागियों की सुविधा के लिए पुलिस बल, एंबुलेंस एवं पुर्व खिलाड़ी की भी तैनाती रही। इस प्रकार मैराथन के द्वारा नशा मुक्त ठाकुरगंज का मजबूत संदेश दिया गया और लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने खासकर युवाओं से विशेष तौर पर अपील किया और युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं इससे होने वाली सामाजिक हानियों के बारे में बताया कि यह अच्छे से अच्छे व्यक्ति के जीवन और समाज को बर्बाद कर देता है। नशे से बचने के लिए अभिभावक युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़े। थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने कहा कि नशा  सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि आपके परिवार और पूरे समाज को बर्बाद करता है। जिस तरह से बिहार में शराबबंदी हुई है। अब उद्देश्य है कि लोग किसी तरह का भी नशा न करें और नशा मुक्त समाज और बिहार का निर्माण हो, इसके लिए हरेक बिहारियों को आगे आना होगा। भय मुक्त, अपराध मुक्त और नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवा वर्ग को भी अपना योगदान देने की जरूरत है।

वहीं मैराथन दौड़ में पुत्रास मुर्मू प्रथम स्थान, कृष्णा किस्कू द्वितीय, पिनियास टुडू तृतीय, जनाथन टुडू चतुर्थ तथा शायन विश्वास पंचम स्थान प्राप्त किया। इन सभी को नगद राशि से पुरुस्कृत भी किया गया।

वहीं इस मौके पर वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा एवं देवाशीष विश्वास, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार चौधरी व शंभु लाल राय, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, उपाध्यक्ष अजय राय, पूर्व वार्ड पार्षद अनिल महाराज, विजय शर्मा, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शत्रुध्न कुमार कुशवाहा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *