सारस न्यूज, किशनगंज।
पीड़ित बीरेंद्र चौहान हैं पत्रकार- बड़ा भाई रमेश चौहान सगे छोटे भाई का पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं देने, प्रताड़ित करने, पंचायत नहीं मानने, कानून का अनुपालन नहीं करने के लिए थाने में आवेदन देकर पीड़ित लगाई गुहार। आवेदन में वीरेंद्र चौहान साकिन मोती बाग चौक वार्ड नंबर 07 थाना व जिला किशनगंज का निवासी हूं। पैतृक संपत्ति 02 मई 2023 को पंचों के द्वारा बंटवारा हो चुका है। बंटवारे की छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न है। पीड़ित अपने हिस्से की जमीन पर मकान बनाने 10:00 बजे मजदूर मिस्त्री लेकर काम करवा रहा था।
इसी समय किशनगंज नगर परिषद अंतर्गत मोती बाग, वार्ड नंबर 07 थाना व जिला किशनगंज निवासी रमेश चौहान, देवानंद चौहान, संजय चौहान, बंटी चौहान हथियार से लैस होकर आए।
उपरोक्त सभी ने मिलकर मकान निर्माण कार्य दबंगई के बल पर रोक दिया। मकान बनाने के बदले रंगदारी के रूप में 5 लाख रुपये मांगने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडा से मार कर जमीन पर गिराकर रमेश चौहान जान मारने की नीयत से मेरा छाती पर चढ़ गए। हल्ला करने पर आसपास के लोगों के आने पर मेरी जान बच सकी। उक्त सभी लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। लाठी डंडा से मुझे जख्मी कर दिया। इस दौरान संजय चौहान एवं देवानंद चौहान मेरे गले से दो भरी का सोने का चैन, कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपये का छीन लिया।
उल्लेखनीय है कि थानाध्क्ष किशनगंज को दिए गए आवेदन के साथ पीड़ित बीरेंद्र चौहान ने इलाज करवाने का कागजात भू -संलग्न किया है। बताते चलें कि बीरेंद्र चौहान पत्रकार हैं। वहीं उनके बड़ा भाई रमेश सिंह सगे सभी छोटे भाई को पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं देने, प्रताड़ित करने, पंचायत नहीं मानने, कानून का अनुपालन नहीं करने के किशनगंज नगर में जाना जाता है। पुलिस को उक्त विवाद के समाधान के लिए कठोर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी।