Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरना धर्म कोड की मांग में आदिवासी ने खोरीबाड़ी में किया सड़क जाम।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के सरना धर्म के समर्थन में भारत बंद आह्वान पर पूरे राज्य के साथ खोरीबाड़ी में भी आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर खोरीबाड़ी के पीडब्ल्यूडी मोड़ स्थित 327 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी के कुछ क्षेत्रों में आदिवासी समुदाय के लोग सड़क पर उतरे और जगह-जगह सड़क को जाम किया, जिसकी वजह से सड़क की दोनों ओर वाहन जमा हो गए। वहीं आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों ने पीडब्ल्यूडी मोड़ पर भी सड़क जाम किया। जिसके कारण सड़क पर जाम की समस्या उत्तपन्न हो गई। स्थिति नियंत्रित करने के लिए दार्जिलिंग जिला पुलिस के ग्रामीण डीएसपी अचिन्त्य गुप्त, सीआई सुदीप्त विश्वास समेत खोरीबाड़ी थाने की विशाल पुलिस पहुंची और जाम को हटाया। इस संबंध में आदिवासी सेंगेल अभियान की जिला अध्यक्ष रेणुका मार्डी ने कहा कि सरना धर्म कोड की मांग में यह बंद है। फिलहाल इस मांग से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को अवगत करा दिया गया है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरना कोड देने वाली सरकार को वोट दिया जाएगा। रेणुका मार्डी ने कहा कि आदिवासियों को अपने धार्मिक मौलिक अधिकार अनुच्छेद 25 के तहत अस्तित्व, पहचान, हिस्सेदारी और एकता के लिए सरना धर्म कोड अनिवार्य है। इसलिए आज सरना धर्म की कोड की मांग कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *