सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
दो टोटो के बीच आमने- सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। यह घटना उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज स्थित एशियन हाईवे-2 नेशनल पर घटी है। मिली जानकारी के मुताबिक आजा सुबह करीब 9 बजे एक यात्री टोटो और मालवाहक टोटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। बताया गया कि मालवाहक टोटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।