
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बागडोगरा के तिरहाना चाय बागान के श्रमिकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। आज श्रमिकों ने बागडोगरा पानीघाटा राजकीय सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिकों का कहना है कि बोनस का भुगतान किए बिना नवंबर से बागान बंद है। श्रमिकों ने बागान मालिक को गिरफ्तार किया जाए। श्रमिकों को उचित वेतन देकर बागान को शीघ्र खोलना होगा। दूसरी ओर, सूचना पाकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद की सहायक सभाधिपति रोमा रेशमी एक्का मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने बागान मालिकों से बैठक कर व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घटना जानकारी का आश्वासन दिया।