Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खोरीबाड़ी में 2.50 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मल ठोस प्रबंधन परियोजना का हुआ शिलान्यास।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने शुक्रवार को खोरीबाड़ी बुढ़ागंज में डुमरिया नदी से सटे इलाके में मल ठोस प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास किया। सिलीगुड़ी महकमा परिषद की पहल पर यह परियोजना करीब 2.50 करोड़ रुपए की है। महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष ने कहा, आज हमने मल ठोस प्रबंधन शुरू किया है। इस परियोजना को करने जा रहे हैं, लगभग 2.50 करोड़ यह उत्तर बंगाल में पहला मल ठोस प्रबंधन है। यह मल ठोस प्रबंधन लोगों के कल्याण के लिए है। पूरे वैज्ञानिक तरीके से लोगों को ध्यान में रखते हुए ताकि लोगों को कोई समस्या न हो। आईआईटी खड़कपुर के इंजीनियर इसे करेंगे। उन्होंने कहा लोगों को बताना चाहता हूं कि यहां किसी भी तरह की गंध की कोई समस्या नहीं है। सब कुछ भूमिगत होगा। हम वादा करते हैं कि अगर कोई गंध होगी तो हम परियोजना को तुरंत बंद कर देंगे। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष, कर्मा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, खोरीबाड़ी बीडीओ दीप्ति साव सहित अन्य मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *