राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के दौला पंचायत अंतर्गत सागवान बाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर भाई-भाई में मारपीट हो गया। मारपीट में मोहम्मद यूनुस बुरी तरह घायल हो गई। घायल अवस्था में परिवार वालों ने इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान घायल युवक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि सौतेले भाई मेरे जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहा है। इसका हम लोगों ने विरोध किया तो मेरे सौतेली मां, मेरा सौतेला भाई और बहन मेरे साथ मारपीट कर मुझे बुरी तरह घायल कर दिया।