सारस न्यूज़, अररिया।
गिरफ्तार आरोपी एवं चोरी के सामान के साथ जानकारी देती नगर थाना पुलिस।
नगर थाना क्षेत्र के अररिया-रानीगंज मार्ग एनएच 327 इ ओमनगर वार्ड संख्या 08 स्थित एक हार्डवेयर दुकान में बीते 19 मई को अज्ञात चोरों ने 1.5 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद दुकान मालिक संजीव कुमार सिंह ने नगर थाना पुलिस को सूचित करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।
नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई अंकुर ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से हार्डवेयर दुकान में हुई चोरी के आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ओम नगर के बिंद टोला वार्ड संख्या 08 निवासी पंकज महतो है, जो किरो महतो का बेटा है। पुलिस ने उसके पास से हार्डवेयर दुकान से चोरी हुए दर्जनों नल, दो नए मोटर, पिलासनुमा कटर और छैनी बरामद की है।
उक्त आरोपी पंकज महतो पूर्व में भी दो बार न्यायिक हिरासत में जा चुका है। इसके अलावा प्राथमिकी कांड संख्या 338/24 के तहत एक अन्य आरोपी, वार्ड संख्या 17 स्थित बस स्टैंड के समीप शिव मंदिर स्थान निवासी छोटू सहनी (पिता डोमन सहनी), को भी एसआई शिल्पा कुमारी ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।