सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बाधित विद्युत आपूर्ति से नाराज ग्रामीणों ने देर रात प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप स्थित पावर हाउस पहुंचकर बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर अपना रोष प्रदर्शन करने लगे। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 14 में बीते 24 घंटे से अधिक से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। जिसकी सूचना कई बार दिए जाने के बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा संज्ञान न लेकर अधिकारी कुभकर्णी नींद में सोए परे हैं। वहीं पावर हाउस घेराव की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया एवं जल्द ही बिजली कटौती की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन भी दिए। बताते चलें कि इन दिनों नगर क्षेत्र सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में भी विद्युत आपूर्ति की सेवा पूरी तरह चरमराई हुई है,जिससे कि आमजनो को अपने जीवन यापन व्यतीत करने में काफी मुश्किलों का सामना करना मजबूरी बन गया है साथ ही साथ रोजगार पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है।