देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय में नए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने योगदान दिया। वहीं तत्कालीन बीडीओ गन्नौर पासवान से उन्होंने पदभार ग्रहण किया। मौके पर नव पदस्थापित बीडीओ को सीओ शशि कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया। जहां पदभार ग्रहण के पश्चात नव पदस्थापित बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर गति प्रदान की जाएगी। आम जनता की समस्या का समाधान करने का पूर्ण रूपेण प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से फकरे आलम, गौतम कुमार, प्रीतम कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।