• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी ने किया शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने मंगलवार को अपने कार्यालय में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी विद्यालय, मदरसा एवं निजी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कार्य 10 दिनों के अंदर सुनिश्चित करें। साथ ही, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी 142 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अविलंब अभियान चलाकर इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल की जाए। जिलांतर्गत संचालित सभी आईसीटी लैब का भौतिक सत्यापन कराने, इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने एवं जहां-जहां स्मार्ट टीवी हैं वहां वाईफाई कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि किसी भी विद्यालय में यदि एफएलएन किट बंद अथवा रखा हुआ पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 के अंतर्गत निजी विद्यालयों में नामांकन हेतु ज्ञानदीप पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर कमजोर वर्ग के बच्चे अच्छे निजी विद्यालयों में पढ़ सकते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर ‘ज्ञानदीप’ पोर्टल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा नामांकन कार्य पूर्ण किया जाए।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे विद्यालयों में संचालित सभी आधार केंद्रों का प्रत्येक दिन निरीक्षण करें, प्रत्येक दिन निर्मित आधार का प्रतिवेदन प्राप्त करें एवं शेष बच्चों का आधार 10 दिन के अंदर तैयार करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विभागीय आदेशों/निर्देशों के अनुपालन एवं कार्यों को समय पर पूरा कराने हेतु 3-4 पंचायतों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का समूह बनाकर गूगल मीट के माध्यम से बैठक करने का भी निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने सभी निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों के साथ बैठक आहूत करने का निर्देश दिया ताकि नामांकित बच्चों के आधार सीडिंग का डेटा प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि असैनिक निर्माण कार्य के तहत कार्य पूर्ण किए गए योजनाओं का भौतिक सत्यापन करें, जहां कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है, वहां भौतिक सत्यापन कर आवश्यकता देखकर कार्य प्रारंभ करें। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कार्यों को सितंबर 2024 तक पूर्ण करें।

सभी शिक्षा सेवकों, शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के कार्यों का अनुश्रवण करने, विद्यालय से बाहर गए बच्चों को वापस विद्यालय में लाने हेतु विकास मित्र को शिक्षा सेवक से टैग करने का निर्देश हुआ। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी शिक्षा सेवकों के साथ यथाशीघ्र एक बैठक करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा पदाधिकारी जफर आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आतिफ इकबाल एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed