सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
ढाका: बांग्लादेश में हालिया हिंसा ने एक भयंकर मोड़ ले लिया है, जिसमें अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 14 पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इस हिंसा में 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा मांगा है, जिसके बाद पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर सुरक्षा बलों को सक्रिय कर दिया गया है और पूरे देश में स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी देते हुए बांग्लादेशी अखबार ‘द डेली स्टार’ ने बताया कि हिंसा की इस लहर ने व्यापक जनजीवन को प्रभावित किया है और सरकारी और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा चुनौती पेश की है।
देश की स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है, और हालात को सामान्य बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।