सारस न्यूज, कोचाधामन (किशनगंज)।
बिशनपुर थाना क्षेत्र के गोढ़ी टोला कन्हैयाबाड़ी में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर पुलिस ने 11 लीटर देशी शराब बरामद किया है। जबकि मामले में संलिप्त व्यक्ति भागने में सफल रहा। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष बिशनपुर रंजन कुमार यादव ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर गोढ़ी टोला कन्हैयाबाड़ी निवासी विकास कुमार बहरदार उर्फ विक्की बहरदर पिता नंद लाल बहारदार के घर से11 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि विकास कुमार बहरदार भाग निकला।वहीं मामले में अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
