Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधायक ने 1.90 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का किया शिलान्यास, ग्रामीणों को मिलेगी राहत।

सारस न्यूज़, अररिया।

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 90 लाख 30 हजार रुपये की लागत से बनने वाली रंगदहा से कुलहरिया जागीर पथ तक 2 किलोमीटर 415 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने विधिवत नारियल फोड़कर और फीता काटकर कार्य का शुभारंभ किया।

विधायक केसरी ने मझुआ पंचायत के रानीगंज पोटरी के वार्ड संख्या 1 में सत्संग भवन के पास मुख्य चौराहे पर इस सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम का नेतृत्व किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सड़क स्थानीय ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण से आसपास के कई सुदूर गांव मुख्य सड़क से जुड़ जाएंगे, जिससे आवागमन आसान हो जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।

विधायक ने यह भी भरोसा दिलाया कि इस गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली अन्य जर्जर सड़कों का भी जल्द ही निर्माण होगा, इसके लिए वे विधान सभा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों में सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण हो, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में सहूलियत हो और यात्रा का खर्च व समय कम हो।

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की शुरुआत पर विधायक का आभार व्यक्त किया। इस शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक केसरी के साथ भाजपा नेता मनोज कुमार झा, मंडल अध्यक्ष सुनील चौरसिया, अमित कुमार निराला, अजय मंडल, मनोज मंडल, विनोद पैक, नरेश मंडल, कलानंद मंडल, उपेंद्र कुमार मंडल, रमेश मेहता, संवेदक अनित कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *