सारस न्यूज, सिलीगुड़ी: नेपाल-बिहार सीमांत और खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के देबीगंज में एक सड़क दुर्घटना में बिहार के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद रहीश के रूप में हुई है, जो बिहार के किशनगंज जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र का निवासी था। एक स्थानीय महिला ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो लोग अनियंत्रित होकर देबीगंज पुल के नीचे गिर गए। इस दौरान चालक मोहम्मद रहीश का सिर पुल के ड्रेन से टकरा गया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और कान तथा मुंह से अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा।
इसके बाद बाइक पर सवार दूसरे युवक ने रहीश के परिवार को फोन पर सूचित किया। सूचना मिलते ही उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां मौजूद डॉक्टरों ने मोहम्मद रहीश को मृत घोषित कर दिया।
नेपाल-बिहार सीमांत के देबीगंज में सड़क दुर्घटना में बिहार के युवक की मौत।
