सारस न्यूज़, अररिया।
नेपाल पुलिस ने विराटनगर मेट्रोपॉलिटन सिटी-15 में भारतीय नंबर प्लेट वाली एक कार से 103 किलो गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। रविवार को कोशी प्रांत पुलिस कार्यालय, विराटनगर के प्रांतीय जांच दल द्वारा की गई जांच के दौरान बीआर 38 ए डब्ल्यू 3776 नंबर की कार की डिक्की से गांजा बरामद हुआ, जो नेपाल से भारत जा रही थी।

प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने बताया कि कार की डिक्की में छिपाकर रखे गए 103 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। इसके बाद कार चालक को स्थानीय पुलिस कार्यालय, रानी ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, आरोपी का नाम अभी तक नेपाल पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस का यह भी कहना है कि कार का नंबर फर्जी प्रतीत हो रहा है और इस संबंध में जांच जारी है।