Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सफाई व्यवस्था: हर माह लाखों रुपए किए जा रहे खर्च, फिर भी गंदगी-किशनगंज के तेघरिया में जगह-जगह कचरे का ढेर।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज में बिगड़ी सफाई व्यवस्था के कारण शहर के कई हिस्सों में कचरे के ढेर परेशानी का सबब बन गए हैं। सड़कों पर बिखरा कचरा और उससे उठती बदबू आम जनता के लिए असहनीय हो गई है। विशेष रूप से किशनगंज के तेघरिया रोड पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे निकलने वाली बदबू लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से इलाके में कोई सफाई नहीं हो रही है। कचरा उठाने वाली गाड़ी भी नहीं आ रही है। कई बार सफाई को लेकर शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *